गोडसे की विचारधारा और गांधी की नीतियों को उजागर करेगी हिंदू महासभा

Patrika 2020-10-02

Views 1

गोडसे की विचारधारा और गांधी की नीतियों को उजागर करेगी हिंदू महासभा
#lockown #gaudse #vichardhara #niti #hindu mahasabha
मेरठ। आज गांधी जयंती के मौके पर हिंदू महासभा के कार्यालय पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक शर्मा गत वर्षों की भातिं इस वर्ष भी 2 अक्टूबर को काले दिन के रूप में मनाया। जिलाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि हिन्दू महासभा मेरठ की ओर से नाथूराम गोडसे के नाम पर ''हर हर गोडसे घर घर गोडसे'' नामक सोशलमीडिया पर एक यूट्यूब चैनल लांच किया गया। कार्यक्रम का संचालन महानगर अध्यक्ष भरत राजपूत ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित अशोक शर्मा ने कहा कि आज राष्ट्र को सिर्फ और सिर्फ नाथूराम गोडसे जी की विचारधारा की जरूरत है। ना कि करमचंद गांधी की। उन्होंने कहा कि गांधी की नीतियों के कारण ही आतंकवाद, अत्याचारों के रूप में देश की एकता और अखंडता को तोड़ने का काम हुआ। अब हमारे राष्ट्र की रक्षा चरखे से नहीं हमारी भारतीय सेना की बंदूकों से होगी। हिन्दू महासभा के प्रदेश प्रवक्ता जिलाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल ने कहा कि हमारे आइडल नाथूराम गोडसे हैं। आज नाथूराम गोडसे के नाम पर सोशल मीडिया पर एक यूट्यूब वीडियो चैनल लांच किया। चैनल का नाम हर हर गोडसे घर घर गोडसे रखा है। चैनल का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा नाथूराम गोडसे की विचारधाराओं का प्रचार प्रसार करने का कार्य करना है। इस मौके पर हिन्दू महासभा भवन में स्थापित नाथूराम गोडसे की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये गए। हिन्दू महासभा के प्रचार मंत्री अरविंद शर्मा के साथ साथ रघुपति राघव राजा राम देश बचा गयें श्री नाथूराम के पाठ का जाप किया गया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS