उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष द्वारा लगातार अपने आंदोलनों में धार दी जा रही है। इसी क्रम में कांग्रेस ने आज अनोखा प्रदर्शन किया । मुंह में ताला बांधकर योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान कांग्रेसियों ने शरीर को लोहे की जंजीर से जकड़ लिया था जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों का हुजूम मौके पर आने लगा प्रदर्शन बढ़ता देख मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने भारी संख्या में पुलिस बलों को बुलाकर कांग्रेसियों को गिरफ्तार किया।