हाथरस कांड के विरोध में युवाओं ने कैंडिल मार्च निकलकर किया प्रदर्शन

Patrika 2020-10-02

Views 4

बाँदा में आज हाथरस कांड से नाराज सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने कैंडिल मार्च निकालकर अपनी नाराजगी व्यक़्त की, साथ ही दोषियों को फांसी की सजा दिए जाने की माँग सरकार से की, जिससे आगे भविष्य में किसी भी बहन के साथ इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो । कैंडिल मार्च में छात्र-छात्राओं के साथ भारी संख्या में महिलायें और पुरुषों ने भी भाग लिया, हाथरस की बेटी मनीषा के लिये सबकी आंखे नम थी । महिलायें ने हाथरस पुलिस के ऊपर जमकर नाराजगी जतायी उनका कहना है कि बिना परिवार के अनुमति के पीड़िता के शव का चुपचाप अंतिम संस्कार कर दिया जो की पुलिसिया शैली पर सवालिया निशान खड़ा करता है ।
हाथरस में मनीषा गैंग रेप व हत्याकांड से नाराज व आरोपियों को फाँसी की सजा दिलाने के लिए आज बाँदा शहर में कई जगह समाजसेवी संगठनो व छात्र-छात्राओं ने प्रदर्सन किया तथा रात में शहर के अशोक लाट में मोमबत्ती जुलुस निकालकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी । छात्राओं ने हाथरस पुलिस के ऊपर जमकर भड़ास निकालते हुए कहा कि हाथरस पुलिस हमारी बहन मनीषा के शव को परिवार के बिना अनुमति के संस्कार कैसे कर दिया है, इसपर हाथरस पुलिस और जिला प्रशासन पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिये । छात्र-छात्राओं ने कहा की हम हाथरस काण्ड की घटना पर निंदा व्यक्त करते हैं और साथ ही वर्तमान सरकार से मांग करते है कि हमारी बहन और यू०पी० की बेटी मनीषा को न्याय मिले और दोषियों पर कठोर से कठोर कार्यवाही की जाये ताकि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो, अगर सरकार हमारी मागे नही मानती है तो हम आगे उग्र आंदोलन करेंगे । कहा की इस घटना के 15 दिन बीत चुके है पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है, नेता बिहार चुनाव में व्यस्त है, किसी को मनीषा को न्याय दिलाने की फुर्सत नहीं है, आज हम सब यहाँ इसलिए इकट्ठा हुए है की दोषीयो को सजा मिल सके और आगे किसी माँ, बहन या बेटी के साथ ऐसी घटना न दोहराई जाये । कहा की ऐसी घटना को अंजाम देने वाले दरिंदो को बीच सड़क में खड़ा करके गोली मार देना चाहिए या फिर इन सबको फाँसी की सजा सुनाई जानी चाहिए ताकि मृत मनीषा को न्याय और उसकी आत्मा को शांति मिल सके ।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS