इटावा जनपद में जिला अधिकारी श्रुति सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने जनपद में अवैध खनन पर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। इसी दौरान बढ़पुरा पुलिस ने उदी क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान सड़क से गुजरने वाले वाहनों को रोककर उनकी गंभीरता से तलाशी ली। जिसके बाद ही वाहनों को आगे के लिए जाने दिया गया।