KKRvsRR : KKR की जीत और RR की हार के 5 बड़े कारण, यहां जानिए

NewsNation 2020-10-02

Views 2

कोलकाता नाइट राइडर्स ने बुधवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2020 के मैच में राजस्थान रॉयल्स को 37 रनों से हरा दिया. कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान के सामने 175 रनों का लक्ष्य रखा था. राजस्थान का बल्लेबाजी क्रम इस मैच में विफल हो गया और टीम पूरे ओवर खेल नौ विकेट खोकर 137 रन ही बना सकी. राजस्थान के लिए टॉम कुरैन ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाए जिसके लिए उन्होंने 36 गेंदें खेली. अपनी पारी में कुरैन ने दो चौके और तीन छक्के लगाए. कोलकाता ने शुभमन गिल और इयोन मोर्गन की पारियों की मदद से 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 174 रन बनाए थे. गिल ने 34 गेंदों की पारी में पांच चौके और एक छक्का मार 47 रन बनाए. मोर्गन ने 23 गेंदों पर नाबाद 34 रन बनाए. उनकी पारी में एक चौका और दो छक्के शामिल रहे. राजस्थान के लिए जोफ्रा आर्चर ने दो विकेट लिए. केकेआर की जीत और आरआर की हार के पांच बड़े कारण जानते हैं.
#KKR #IPL2020 #KKRvsR

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS