क्या सुशांत की मौत का ड्रग्स माफिया से कनेक्शन है? क्या सीबीआई का मिल गया है अहम सुराग? सुशांत के दोस्त का क्या है बड़ा खुलासा? इस मुद्दे पर राजनीतिक विश्लेषक ममता काले ने कहा, यह केस पूरी तरह से हिन्दुस्तान की जनता ने लड़ा है, मीडिया ने लड़ा है. सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान के लिए पूरे देश ने जांच की मांग की है. इस केस में महाराष्ट्र के नेता और मंत्री किसको बचाने में लगे हैं, इस बात का पता नहीं चल रहा है. हम लोग पहले दिन से ही ये कह रहे थे कि सुशांत सिंह राजपूत की हत्या की गई थी, न कि उन्होंने आत्महत्या की थी. किसी ऐसे व्यक्ति को बचाने की कोशिश हो रही है, जो या तो नेता है या फिर अभिनेता.
#SushantSinghRajputCase #DeshKiBahas