फ़िरोज़ाबाद जिले में आज सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब गांव के ही एक युवक का शव पास बने एक कोल्ड स्टोरेज के मैदान में नीम के पेड़ पर लटका मिला जिसे देख ग्रामीणों ने घटना की सूचना परिजनों को दी सूचना पर पहुंचे परिजन रोते बिलखते हुए कोल्ड स्टोरेज पहुंचे और कोल्ड स्वामी पर हत्या का आरोप लगाने लगे घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया ।
दरअसल आज सुबह शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के गांव नगला सेंदलाल में एक कोल्ड स्टोरेज के खाली मैदान में एक नीम के पेड़ पर अंशुल पुत्र नाथूराम का शव फांसी के फंदे पर झूलता मिला जिसे देखकर कोल्ड स्टोरेज में हड़कंप मच गया कोल्ड में काम कर रहे मजदूरों ने इस घटना की सूचना परिजनों को दी सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और कोल्ड स्वामी पर हत्या का आरोप लगाने लगे इधर घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची ओर परिजनों को समझाया और शव को कड़ी मशक्कत के बाद पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भिजवाया मौके पर पहुंचे परिजनों की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है इस बारे में सीओ हीरालाल कनौजिया ने बताया परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या कर शव नीम के पेड़ पर लटका दिया है फिलहाल सभी तथ्यों पर जांच की जा रही है जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी फिलहाल परिजनों से तहरीर ले ली गयी है और तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी ।