SRH vs CSK Head to Head, IPL 2020 : MS Dhoni & Co. eyes to end losing streak| वनइंडिया हिंदी

Views 47

Ambati Rayudu’s much-awaited comeback will be a shot in the arm for an under-pressure Chennai Super Kings when they take on Sunrisers Hyderabad, who have shown resilience after early setbacks, in the IPL on Friday. CSK and Sunrisers Hyderabad (since inception) have traditionally been two of the most balanced sides in most IPL editions but both have ensured scratchy starts this year, losing two of their first three games, primarily due to lack of balance in the middle-order.

आईपीएल का 14वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. ये मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों को जीत की सख्त जरुरत है. खासकर, चेन्नई सुपर किंग्स को. चेन्नई सुपर किंग्स को पहले मैच में जीत मिली थी. पर इसके बाद दो मुकाबले इस टीम ने खेले हैं और दोनों में ही हार का सामना करना पड़ा है. वहीँ, हैदराबाद की टीम को शुरूआती दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. पर तीसरे मैच में टीम ने जीत हासिल कर ली. और अब हैदराबाद राहत भी महसूस कर रहा है. पर चेन्नई के खिलाफ ये मैच आसान नहीं होने वाला है. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन पर टीम को काफी उम्मीदें हैं.

#SRHvsCSK #IPL2020 #MSDhoni

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS