Kamlesh Nagarkoti pulled off a sensational running catch to get rid of Jofra Archer in Wednesday's IPL 2020 match between Kolkata Knight Riders and Rajasthan Royals.Archer tried to hit a good length ball straight over the bowler's head for six, but but the ball gripped and held its line. It went high up in the air, with both long-off and long-on converging. Nagarkoti, charging in from long-on, leaped, parallel to the turf, to his left and held on to the catch.
राजस्थान रॉल्यस के खिलाफ मैच में केकेआर के युवा गेंदबाजों कमलेश नागरकोटी और शिवम मावी के शानदार परफॉर्मेंस के दम पर केकेआर ने राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल 2020 के 12वें मैच में 37 रन से जीत दर्ज करने का कमाल कर दिखाया, कमलेश नागरकोटी ने भी कमाल की गेंदबाजी की और 2 विकेट लेने के अलावा 2 कैच भी लपक, खासकर जोफ्रा ऑर्चर का कैच नागरकोटी का कैच जिस तरह से लिया उसने हर किसी को हैरान कर दिया,दर्शक दिर्घा में बैठे टीम के मालिक शाहरूख खान भी इस कैच को देखकर ताली बजाते हुए नजर आए।
#KKRvsRR #KamleshNagakoti #ShahrukhKhan