The figures of the third sero survey have been released in the country's capital Delhi, amid the dangers of corona infection. Let us tell you that in the month of September, antibiotic was found in 25.1% people. Whereas in the month of August, antibodies were found in 28.7% people. A third sero survey of Delhi was conducted between 1 and 5 September. 17,000 samples were taken in this survey. Antibodies were found in 23.9% of these men Whereas antibiotic was found in 26.1% women.
कोरोना संक्रमण के खतरों के बीच देश की राजधानी दिल्ली में तीसरे सीरो सर्वे के आंकड़े जारी कर दिए गए हैं. आपिको बता दें कबीते सितंबर महीने में हुए सर्वे में 25.1% लोगों में एंटीबाडी मिली है. जबकि अगस्त महीने में हुए सर्वे में 28.7% लोगों में एंटीबाडी मिली थी. 1 से 5 सितंबर के बीच दिल्ली का तीसरा सीरो सर्वे किया गया था. इस सर्वे में 17 हज़ार सैंपल लिए गए थे. इनमें से 23.9% पुरुषों में एंटीबॉडी मिली. जबकि 26.1% महिलाओं में एंटीबाडी मिली.
#SeroSurvey #Antibody