Today i.e. from October 1, major changes have been implemented in the country regarding traffic rules. In view of the changing times, many changes have been made in the rules. Now you can save your document in mobile and you can present these soft copies after the demand of the policeman, your challan will not be deducted. That is from today, you can proceed by showing digital documents on the stop of the traffic police. Now, there will be no compulsory requirement to keep all kinds of documents including driving license along with the vehicle. Apart from this, the Ministry has also amended the rules for using mobile phones while driving.
आज यानि की 1 अक्टूबर से देश में ट्रैफिक नियमों को लेकर बड़े बदलाव लागू हो गए हैं। बदलते वक्त को देखते हुए नियमों में कई बदलाव किए गए हैं।अब आप अपने डॉक्यूमेंट मोबाइल में सेव रख सकते हैं और पुलिस वाले के मांगे जाने के बाद आप इन्हीं सॉफ्ट कॉपी को पेश कर सकते हैं, आपका चालान नहीं कटेगा। यानि की आज से आप ट्रैफिक पुलिस के रोकने पर डिजिटल डॉक्यूमेंट्स दिखाकर आगे बढ़ सकते हैं. अब वाहन के साथ में ड्राइविंग लाइसेंस समेत सभी तरह के डॉक्यूमेंट्स साथ रखने की अनिवार्यता नहीं होगी.इसके अलावा मंत्रालय ने ड्राइविंग के दौरान मोबाइल फोन्स के इस्तेमाल करने के नियमों में भी संशोधन किया है
#TrafficRules #NitinGadkari