Ambikapur- भूमि अधिग्रहण मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने अंबिकापुर-बिलासपुर एनएच पर डेढ़ घंटे किया चक्काजाम

Yogesh Mishra 2020-10-01

Views 18

उदयपुर. अंबिकापुर-बिलासपुर एनएच-130 के नवनिर्माण व चौड़ीकरण के लिए एनएच विभाग द्वारा करीब 300 किसानों व ग्रामीणों की भूमि का अधिग्रहण वर्ष 2017 में किया गया था। भूमि अधिग्रहण कर अवार्ड भी पारित कर दिया गया था लेकिन उन्हें मुआवजा वितरित नहीं किया गया है। इसे लेकर किसान आए दिन एनएच के अधिकारियों से बात करते रहे लेकिन सिर्फ आश्वासन ही दिया गया। इसे देखते हुए गुरुवार की सुबह 10 बजे से दोपहर 11.30 बजे तक किसानों ने एनएच-130 पर चक्काजाम कर दिया। सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे और 2 महीने के भीतर मुआवजा वितरित करने का आश्वासन दिया, इसके बाद उन्होंने चक्काजाम समाप्त कर दिया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS