The first phase of voting will take place on 28 October in Bihar. Whose election preparations are in full swing The nomination process for the first phase is starting from today. Candidates will be able to file their nomination for 71 assembly seats in 16 districts of the first phase from October 1 to October 8, while the date for withdrawal of names is fixed on October 12. At the same time, votes will be cast on October 28 for the first phase. Watch video,
बिहार में 28 अक्टूबर को पहले चरण की वोटिंग होगी. जिसको लेकर चुनावी तैयारियां जोरों पर है. पहले चरण के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रही है. पहले चरण के 16 जिलों की 71 विधानसभा सीटों के लिए एक अक्टूबर यानी आज से 8 अक्टूबर तक कैंडिडेट अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे जबकि 12 अक्टूबर को नाम वापस लेने की तारीख तय है. वहीं, पहले चरण के लिए 28 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे.जानिए RJD-JDU की साख दांव पर क्यों?
#BiharElection2020 #JDUvsRJD #FirstPhaseNomination