Jammu and Kashmir Police is organizing various sports events for youth and together we are working for peace, which is our joint responsibility. This was stated by the Director General of Police J&K Shri Dilbag Singh, while speaking on the closing ceremony of 2nd Police Premier League "Play for Peace" T20 Cricket Tournament organized by Jammu Kashmir Police under its Civic Action Programme, at Sher-e-Kashmir Cricket Stadium, Sonawar Srinagar this afternoon.
जम्मू कश्मीर पुलिस द्वारा आयोजित पुलिस प्रीमियर लीग, प्ले फॉर पीस क्रिकेट टूर्नामेंट अब समाप्त हो चूका है। इस लोकल टूर्नामेंट में छात्रहमा नाइटस ने खिताबी मुकाबला जीतकर टाइटल अपने पास सुनिश्चित किया। 20 सितंबर को इस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था, इस टूर्नामेंट में 16 टीमों ने भाग लिया। जिसमे छात्रहमा नाइटस की टीम चैंपियन बन कर उभरी। छात्रहमा नाइटस ने खिताबी मुकाबले में गोलडन ब्रैंड्स को हराकर टाइटल अपने नाम किया। बता दें, रनर अप टीम को 15 हज़ार कॅश प्राइस के साथ साथ एक चमचमाती ट्रॉफी दी गयी तो वही छात्रहमा नाइटस जो की विनिंग टीम थी उसे ट्रॉफी के साथ साथ 25 हज़ार रुपये कॅश प्राइस दिया गया।
#J&K #Chatrahamaknights #KashmirPolice