Filmmaker Anurag Kashyap, who has been accused by a female actor of rape, has been summoned to appear at the Versova police station on Thursday. “Mumbai Police summons film director Anurag Kashyap asking him to appear at Versova Police station tomorrow at 11 am, in connection with the alleged sexualassault against actor,”
बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल घोष ने फिल्ममेकर अनुराग कश्यप के खिलाफ वर्सोवा पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी। एफआईआर में पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर छेड़छाड़ समेत और भी कई गंभीर आरोप लगाए थे। अपनी शिकायत में पायल ने आरोप लगाया था कि कश्यप ने 2013 में वर्सोवा में यारी रोड की एक जगह पर उनका रेप किया था। पायल ने अनुराग कश्यप की गिरफ्तारी की मांग भी की थी। अब वर्सोआ पुलिस ने अनुराग कश्यप को समन भेजा है।
#Anuragkashyap #payalghosh #FIR