बाँदा का निर्माणाधीन बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे आज दो मासूमो की मौत का कारण बन गया । जानवर लेकर खेत में गए दो मासूम बच्चे सड़क में बने गढ्ढे में गिरकर जिससे उनकी डूबकर मौत हो गयी । हालांकि सूचना मिलते ही एक्सप्रेस-वे के कर्मचारियों ने दोनों बच्चो को अस्पताल पहुँचाया जहाँ डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । मृत बच्चो के परिजनों ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए घटना का जिम्मेदार बताया है ।
घटना बाँदा जनपद के बिसंडा थाना क्षेत्र के ग्राम पवई की है भैंस चराने गए दो मासूम बच्चे की बुंदेलखंड द्वारा बनाए गए गड्ढे में गिर जाने से मृत्यु हो गई । ग्राम पवई निवासी शिवम सिंह उम्र 11 वर्ष एवं शिवम विश्वकर्मा छोटू उम्र 8 वर्ष अपनी अपनी वैसे भैंस लेकर गांव के बाहर चराने गए थे, वही कुछ दूर पर बुंदेलखंड एक्सप्रेस की रोड निर्माण का कार्य चल रहा है, सड़क में एक बड़ा सा गड्ढा था उसी के पास भैंस चरा रहे थे अचानक उनका पैर फिसलने के कारण वो दोनों बच्चे गढ्ढे में गिर गए, कुछ समय बाद शिवम सिंह की बहन भोला भाई को ढूंढने निकली तो उसने देखा की गढ्ढे के पास पानी में ऊपर पड़े थे, उसकी चीख सुनकर आसपास के लोग आ गए और वहां पास में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के कर्मचारियों ने गुहार सुनकर और उन दोनों मासूम बच्चों कोगढ्ढे से बाहर निकाल कर अपनी गाड़ी में बिसंडा स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया, बच्चों की हालत देखता डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया । सूचना मिलते ही बच्चो के परिजन स्वास्थ्य केन्द्र पहुँच गए । सूचना पर पहुँची पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भर पोस्ट-मार्टम को भेज दिया है । मृत बच्चो के परिजनों ने इस घटना का जिम्मेदार बुंदेलखंड के कर्मचारियों को बताया है, परिजनों की माने तो वो कई बार विभाग से इन गढ्ढो को बंद कराने की माँग कर चुके थे पर लापरवाही के चलते आज दोनों बच्चो की जान गयी है ।