समर्थन मूल्य पर मूंग, उड़द, सोयाबीन एवं मूंगफली खरीद के भेजेंगे प्रस्ताव

Patrika 2020-09-29

Views 1


12.22 लाख मीट्रिक टन उपज खरीद के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा
उपज के भंडारण के लिए गोदामों की होगी प्र्याप्त व्यवस्था
केंद्र से स्वीकृति मिलते ही शुरू होगी खरीद

राज्य सरकार समर्थन मूल्य पर मंूग,उड़द, सोयाबीन और मूंगफली की खरीद करेगी इसके लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा। वहीं वेयर हाउस कॉर्पोरेशन इनके भंडारण के लिए गोदामों की व्यवस्था करेगा। इस संबंध में सहकारिता विभाग के प्रमुख शासन सचिव कुंजीलाल मीणा की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं। मंगलवार को विभाग राज्य स्तरीय स्टैरिंग कमेटी की बैठक में उन्होंने कहा कि सहकारिता विभाग की ओर राज्य में नवम्बर में मूंग, उड़द, सोयाबीन एवं मूंगफली की खरीद के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजे जा रहे हैं। केंद्र सरकार से अनुमति मिलने पर खरीद प्रारंभ की जाएगी। खरीफ 2020 में दलहन एवं तिलहन की खरीद व्यवस्था को लेकर आयोजित इस बैठक में मीणा ने कहा कि पीएसएस गाइडलाइन के अनुसार मूंग, उड़द सोयाबीन एवं मूंगफली की उत्पादन की अधिकतम 25 प्रतिशत मात्रा खरीदी जाती है। इस हिसाब से केंद्र सरकार को 12.22 लाख मीट्रिक टन उपज खरीद के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा। खरीद के लिए 1935 करोड़ रुपए की कार्यशील पूंजी एवं रिवाल्विंग फंड की आवश्यकता होगी। जिसके लिए वित्त विभाग ने सहयोग पर स्वीकृति जताई है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS