4 जुआरियों सहित डेढ़ लाख की नगदी पुलिस ने किया बरामद
#lockdown #coronavirus #4juari #1.5lakh cash #arrested by police
ललितपुर। कस्बे के पॉश इलाक़े में खेले जा रहे बड़ी मात्रा में जुओं के फड़ पर पुलिस ने छापामार कार्यवाही की तो वहां पर मौजूद जुआ खेल रहे जुआरियों और तमाशबीनों में भगदड़ मच गई। कोतवाली पुलिस ने मौके से बाइकों के साथ जुआरियों को भी गिरफ्तार किया एवं लगभग डेढ़ लाख की बड़ी रकम भी बरामद की हाल ही में ताजी घटना कोतवाली तालबेहट क्षेत्र के अंतर्गत रानीपुरा की है।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली तालबेहट पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि रानीपुरा स्थित एक मकान में कई लोग जुआ खेल रहे हैं जिसमें लाखों रुपए से हार जीत की बाजी लगाई जा रही है। मुखबिर की सूचना के आधार पर जब कोतवाली तालबेहट पुलिस में चिन्हित स्थान पर भारी पुलिस बल के साथ छापामार कार्यवाही की तो वहां पर जुआ खेल रहे जवानों और तमाशबीन ओं में हड़कंप मच गया। इस पुलिसिया कार्यवाही में पुलिस ने मौके से 4 बाईके तथा 4 जुआरियों को धर दबोचा । अफरा तफरी में मौके का फायदा उठाकर पांच जुआरी वहां से भाग निकलने में कामयाब हो गए।