फेमस डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली पायल घोष (Payal Ghosh) ने एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा के खिलाफ वर्सोआ धाने में शिकायत की. पायल घोष ने ऋषा चड्डा पर अनुराग कश्यप के खिलाफ केस वापस लेने के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया है. पायल घोष का कहना है कि ऋचा चड्डा उन्हें केस वापस लेने के लिए धमकी दे रही है. इसलिए वर्सोआ थाने में मामला दर्ज कराया है.
#PayalGhosh #RichaChadda #AnuragKashyap