भोजपुरी फिल्म लिट्टी चोखा की शूटिंग के लिए बांदा पहुँचे खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी

Patrika 2020-09-29

Views 11

बुंदेलखंड की प्रतिभा और हुनर को पूरे विश्व में प्रकाश में लाने के खातिर बुंदेलखंड के जनपद बांदा में फिल्मी सितारों के द्वारा उतर कर जनपद के नवाब टैंक में भोजपुरी फिल्म लिट्टी चोखा का रूपांतरण शूटिंग करने के लिए स्थान चुना गया है, जो जनपद के लिए गौरव की बात है । इस फिल्म के प्रोडक्शन मैं लगभग एक करोड़ पचास लाख की लागत की कीमत लगना बताया जा रहा है जहां इस फिल्म के शूटिंग के बाद बुंदेलखंड के जनपद बांदा का फिल्मी दुनिया में क्या पूरे विश्व में एक अलग पहचान स्थापित होगी और जनपद तथा बुंदेलखंड की प्रतिभाओं का एक खुले रंगमंच में सुनहरे अवसर के रूप में नवयुवकों को प्रतिभा दिखाने का और कुछ सीखने का अवसर भी मिलेगा ।

#BhojpuriMovie #Kajalraghwani #Khesarilalyadav

भोजपुरी फिल्म प्रोडक्शन के तहत बनाई जा रही फिल्म लिट्टी चोखा की शूटिंग जनपद बांदा के विभिन्न देहात व शहरी क्षेत्रों में इन दिनों मे की जा रही है जहां उसी क्रम पर आज भी बांदा में आयोजित शूटिंग पर स्थानीय दर्शकों का तांता लगा रहा क्योंकि आज जनपद के लिए एक आश्चर्य और नई बात है, जहां फिल्मी दुनिया के सितारे भोजपुरी फिल्म के किरदार के रूप में अभिनेता खेसारी लाल यादव एवं अभिनेत्री काजल राघवानी ने जिले की सरजमी पर उतर कर फिल्म बनाने की शूटिंग करते नजर आए है और लोग शूटिंग का लूट लुप्त लेते दिखाई दिए । लेकिन गौरतलब यह है कि जहां सरकार के द्वारा कोरोना काल की कुछ गाइडलाइन व शासनादेश दिए गए हैं कि सौ से ज्यादा लोग एक ही स्थान पर एकत्रित नहीं होंगे वह भी 2 गज की दूरी बनाकर, लेकिन शूटिंग देखने के लिए बेताब लोग सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई और बगैर मास्क के नजर आए । फिल्मी सितारों के प्रेमियों ने कोरोना के डर को भी दरकिनार छोड़कर उनके दीदार करने की होड़ पर घंटों धूप में खड़े नजर आए ।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS