सुबह सुबह कमर दर्द क्यों होता है | कमर दर्द का इलाज | Subah Subah Kamar Dard Kyu Hota Hai | Boldsky

Boldsky 2020-09-29

Views 65

कमर में दर्द होना आज के समय में एक आम समस्या है। आमतौर पर लोग कमर में दर्द होने पर दवाई का सेवन करते हैं या फिर कोई क्रीम या स्प्रे लगाते हैं। इससे कुछ देर के लिए उन्हें भले ही आराम मिल जाए, लेकिन अगले दिन या फिर दो−तीन दिन के अंतराल पर यह दर्द आपको फिर से परेशान करता है। इस स्थिति में क्रीम या स्प्रे लगाने के स्थान पर आपको पहले इस दर्द की असली वजह को जानना चाहिए क्योंकि जब आपको कमर दर्द की असली वजह का पता होगा, तभी आप उससे हमेशा के लिए मुक्ति पा पाएंगे। तो चलिए आज हम आपको उन कारणों के बारे में बता रहे हैं, जिसकी वजह से कमर में दर्द होता है−

#KamarDardKaIlaj #SubahSubahKamarDardKyuHotaHai

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS