भारत में धर्म रोम-रोम से लेकर कण-कण में बसा है. इस देश में कई बार धार्मिक आस्थाओं को चोट पहुंचाने की कोशिश की गयी है. इतिहास से हमें इस बात की जानकारी मिलती है कि ताकत के जरिए कई धार्मिक इमारतों को ध्वस्त करके वहां पर नई इमारतें खड़ी कर दी गईं. शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने इसी मामले को लेकर पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है कि देश के 9 प्रमुख मंदिरों को तोड़कर मस्जिद बनाई गई है जिसे दोबारा हिन्दुओं को सौंपी जाना चाहिए.