Rajasthan Royals batsman Rahul Tewatia on Sunday became an overnight star after he hit five sixes in an over of Sheldon Cottrell to take his side to the victory. Despite a slow start and playing "worst 20 balls", Tewatia scored a 31-ball 53. From Twitter users to batting legends, all were in the awe of the Haryana player as he took Royals to the brink of win from the jaws of defeat. Only a year ago, the left-hander had to request for a "pat on the back" from Delhi Capitals coach Ricky Ponting.
कहा जाता है की अगर आप क्रिकेटर हैं तो आप जीरो से हीरो तक का सफर एक मैच में पूरा कर सकते हैं यानी आप बस एक मैच या कभी कभी तो सिर्फ 5 गेंदों में भी फर्श से अर्श तक का सफर तय कर सकते हैं, अब तक तो आप समझ ही गए होंगे की मै यहां बात किसकी कर रहा हूं। अगर नहीं समझे हो तो बता देता हूं की मैं यहां राजस्थान रॉयल्स के स्टार खिलाड़ी राहुल तेवतिया की बात कर रहा हूं। राहुल तेवतिया कल के मैच में हीरो बने तो उनकी चर्चा पुरे देश में जोर शोर से होने लगी। पुराने किस्से गूंजने लगी। ऐसा ही एक किस्सा है जब तेवतिया का उनके कोच ने मजाक उड़ाया था। दरअसल जब तेवतिया सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने तब उनका एक पुराना वीडियो भी वायरल होने लगा। बता दें, ये वीडियो उनका 1 साल पुराना है जब वो दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हुआ करते थे।
#RahulTewatia #KXIPvsRR #RickyPonting