औरैया। विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने मसाल जुलूस निकाल के विद्युत को निजी करण को देने का किया विरोध। औरैया जिला के विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने आज औरैया में मशाल जुलूस निकाल कर विद्युत निजी करण के सरकार के फैसले का विरोध किया है। अभी पूर्वांचल में ला रही है सरकार निजी करण। अगर हम लोगों को सरकार सुविधा मुहैया कराए तो हम लोग ईमानदारी एवं निष्ठा से काम कर रहे हैं और करेगें। सरकार निजीकरण ना करे यह हम लोगों की मांग है।