झाँसी। आर्मी जवान ने कपडे उतार कर सडक पर हाई वोल्टेज ड्रामा किया। जिससे सड़क पर जाम लग गया। लगातार आर्मी जवान लोगो को गालियां देता नजर आया। फ़िलहाल में जवान को काबू में करने के लिए स्थानिय पुलीस मौके पर पहुची और आर्मी जवान को काबू किया। वही यह नजरा देखने के लिए लोगो का भी जमावडा लग गया।