सपा कार्यकर्ताओं ने इन मांगो को लेकर दिया ज्ञापन
#sapa party #Sapa karyakatao #mango ko lekar #diya gyapan
उत्तर प्रदेश के ख़बर बलिया जनपद के वेयर हाउस में सैकड़ों कुंटल गेहू जलमग्न से सड़ सकता हैं।वेयर हाऊस में पानी ही पानी हो गया हैं निकास का कोई व्यवस्था नहीं हैं।
वेयर हाउस का गोदाम लगातार दो दिन बारिश से हुआ जलमग्न
बलिया के अधिकतर वयर हाउस हुआ जलमग्न।
वयर हाउस के इंचार्ज द्वारा जिलाधिकारी को पत्र लिखने के बावजूद जिलाधिकारी द्वारा नहीं लिया गया संज्ञान अब तक ।
वेयर हाउस के प्रबंधक ने मामले को कई बार जिलाधिकारी को बताया था।
DM बलिया ने मीडिया से बोला झूठ कहा उन्हे नही मालूम ।
बलिया जिला प्रशासन की लापरवाही की वजह से लाखो का गरीबों का गेहू सड़ सकता हैं।जब तक वेयर हाउस से पानी ना निकाला जाय तो स्थिति हो सकती हैं नाज़ुक।