Rahul Tewatia struck five sixes in an over at the end of the match as Rajasthan Royals recorded the highest run chase in IPL history, beating Kings XI Punjab by four wickets in a high-scoring encounter on Sunday. Chasing a stiff 224 for a win, the Royals needed 51 runs from the last three overs and it seemed the fate of the match was already sealed but Tewatia turned the match on its head in a dramatic fashion, taking 30 runs from Sheldon Cottrell in the 18th over.
आईपीएल सीजन 13 में अभी तक जो मैच खेले गए हैं उनमे मैच नंबर 9 सबसे धमाकेदार रहा है इस मैच में किंग्स XI पंजाब और राजस्थान रॉयल्स आमने सामने थी। इस मैच में दोनों टीमों ने कुल मिलकर 449 रन बनाये। इस मैच के नतीजे जो भी रहे हो लेकिन फैंस ने एक धमाकेदार मैच देखा। इस मैच में कई रिकार्ड्स भी बने तो चलिए एक एक कर के जानते हैं है की इस मैच में क्या क्या रिकार्ड्स टूटे या बने।
#KXIPvsRR #IPL2020 #MayankAgarwal