Lata Mangeshkar: 91वें साल की हुईं Lata Mangeshkar, अपनी आवाज को ऐसे दिलाई पहचान । वनइंडिया हिंदी

Views 3

Legendary singer Lata Mangeshkar turns 91 today. Born in 1929 in Indore, the singer moved to Mumbai with her family in 1945 and started a career in music at a very young age. The voice behind such immortal numbers such as Lag Ja Gale and Aaj Kal Paon Zameen Par, she has been the melody queen for the film industry for over seven decades. The singer is believed to have recorded over a thousand Hindi film songs and has sung in over 20 regional Indian languages.

आज स्वरकोकिला लता मंगेशकर अपना 91वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। सुरों की देवी और मां सरस्वती की उपासक लता मंगेशकर के जन्मदिन पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें बधाई दी है। पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा है कि मैं लता दीदी के जन्मदिन पर उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं और उनकी लंबी उम्र और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं। लता मंगेशकर को भारत रत्न, पद्म विभुषण, पद्म भूषण और दादासाहेब फाल्के अवार्ड जैसे कई सम्मानों से नवाजा जा चुका है। लता दीदी की आवाज़ ने 7 दशकों से संगीत की दुनिया को सुरों से नवाज़ा है।

#LataMangeshkar #InterestingFacts #Biography

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS