कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार "लल्लू" समेत तमाम नेताओ की गिरफ्तारी और जगह जगह किसानों के जत्थों को रोकेजाने और तमाम नेताओ को घरों में नजर बंद किये जाने के बाद प्रमोद तिवारी का बयान हुआ जारी। किसान बिल को प्रमोद तिवारी ने बताया काला कानून, सौ पन्नो के बिल में डेढ़ लाइन बढ़ाने में की कृषि उपज का एमएसपी पांच साल बाद भी यही रहेगा, अनुबंध के बाद भी जमीनों पर किसानों का मालिकाना हक रहेगा इसमे क्या दिक्कत है। कांग्रेस के पूर्व घोषित कार्यक्रम राज्यपाल को ज्ञापन देने का था जिसमे गिरफ्तारी की गई और नजरबंद किया गया। कांग्रेस के विरोध प्रदर्शनों के दौर में सोमवार को पहली बार हुआ है की राजधानी पुलिस ने कांग्रेस के नेताओं को उनके घरों में ही नजरबंद कर दिया। कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना, प्रमोद तिवारी, नसीमुद्दीन सिद्ददीकी , जिलाध्यक्ष वेद त्रिपाठी को उनके घरों से निकलने नहीं दिया गया। झांसी में पूर्व मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, अयोध्या में निर्मल खत्री, विधानपरिषद में कांग्रेस नेता दीपक सिंह को अमेठी में नजरबंद किए जाने की सूचना मिल रही है।