बागपत। उत्तर प्रदेश में अपराधी, माफियाओं पर एक्शन जारी है। अतीक अहम, मुख्तार अंसारी, खान मुबारक के बाद वेस्ट यूपी के कुख्यात और मुन्ना बजरंगी की जेल में हत्या करने वाले सुनील राठी पर प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बागपत में रविवार को कुख्यात सुनील राठी की 1.25 करोड़ की संपत्ति की कुर्की की गई। कुख्यात की संपत्ति की कुर्की के लिए दो सीओ के नेतृत्व में 6 थानों की फोर्स पहुची और कुर्की की गई। बता दें, कुख्तात राठी 2001 से जेल में बंद है। 15 जून 2007 में सुनील राठी, उसके साथी विक्रम व वीरेन्द्र समेत 6 को आजीवन कारावास की सजा हुई थी।