संभल। उत्तर प्रदेश में अपराधियों को पुलिस का किस तरह से खौफ है, इसका ताजा उदाहरण संभल में देखने को मिला। गोकशी और गैंगस्टर एक्ट में वांछित एक आरोपी खुद थाने पहुंचा और पुलिस के पैरों में गिरकार माफी मांगने लगा। बोला, 'बाबू जी मुझे गोली मत मारना, गिरफ्तार कर लो, घर में मेरे छोटे-छोटे बच्चे हैं।' आरोपी ने अपने गले में खुद के आत्मसमर्पण का संदेश लिखी एक तख्ती टांगी थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, बदमाश पर 15 हजार रुपए का इनाम घोषित है।