महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस और शिवसेना नेता संजय राउत के बीच मुलाकात से राज्य का सियासी पारा चढ़ गया है. दोनों नेताओं की मुलाकात से अटकलों का बाजार गर्म है. कांग्रेस नेताओं को लग रहा है कि शिवसेना महाविकास अघाड़ी को धोखा देकर एक बार फिर बीजेपी के साथ जा सकती है, जबकि संजय राउत ने इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया है.