Former Union minister Jaswant Singh passed away on Sunday at the age of 82. He was born on January 3, 1938 in village Jasol in Barmer district of Rajasthan.With a BA and BSc, Singh was educated at Mayo College at Ajmer and later joined the Indian Army as a cavalry officer, living up to his childhood ambition. Singh gave up his commission and joined politics sometime in early 1970s.Watch video,
पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह का आज निधन हो गया है.बीजेपी के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह, अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में रक्षा, विदेश तथा वित्त मंत्रालय संभाल चुके हैं. जसवंत सिंह अटल बिहारी वाजपेयी के बेहद करीबी माने जाते थे. आज हम उन्हीं से जुड़ा एक किस्सा आपको बताने जा रहे हैं जब पीएम वाजपेयी के सामने कागज फेंक कर कमरे से तमतमाते जसवंत सिंह बाहर निकल गए थे. ऐसे क्या हुआ था.देखें वीडियो
#JaswantSinghPassesAway #JaswantSingh #AtalBihariVajpayee