In the 8th match of the Indian Premier League 2020, Kolkata Knight Riders registered an easy win over Sunrisers Hyderabad by 7 wickets. This was KKR’s first win in two matches in the tournament. After this victory, team captain Dinesh Karthik applauded the players.
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का 8वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के बीच अबुधाबी के मैदान पर खेला गया। इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने, इस सीजन में रनों का पीछा करते हुए जीत हासिल करने वाली पहली टीम बनने का कारनामा किया। इस जीत के बाद टीम के कप्तान दिनेश कार्तिक ने साथी खिलाड़ियों की जमकर सराहना की। KKR के कप्तान दिनेश कार्तिक ने सीजन की पहली जीत के लिए टीम के युवा खिलाड़ियों को काफी श्रेय दिया है, साथ ही साथ टीम टीम में मौजूद ऑल राउंडरों की जमकर तारीफ की है।
#IPL2020 #KKRvsSRH #DineshKarthik