जिला अस्पताल में लापरवाहियों का अंबार, मोर्चरी रूम के बाहर फेंकी गई पीपी किट। एक-दो नहीं आधा दर्जन से ज्यादा किटें फेंकी गई। जिला अस्पताल की मोर्चरी आते लोगों के परिजन। कोरोना संक्रमण को लेकर बहुत बड़ी लापरवाही। जिम्मेदार ही तोड़ रहे कोरोना के नियम खुले में पीपीई किट फैला सकती संक्रमण। मोर्चरी के पास ही जिला क्षय रोग कार्यालय, आगे सीएमओ बगल सीएमएस फिर भी लापरवाही।