Cambodia : चूहे ने अपनी बहादुरी से बचाई हजारों की जान, मिला Gold Medal । वनइंडिया हिंदी

Views 308

On Friday, a rat called Magawa was awarded the PDSA Gold Medal for his “life-saving” work in Cambodia. Magawa who is an African Giant Pouched Rat and is just under eight years old, is the first rat to win this medal and was given the award by PDSA’s Director-General in a virtual presentation.

आपने कभी सुना है कि किसी चूहे को विरता पुरस्कार मिला है। लेकिन ये खबर सामने आ रही है। द गार्जियन की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस अफ्रीकी जाइंट पाउच्ड चूहे का नाम मागावा है और वो सात साल का है। उसने सूंघकर 39 बारूदी सुरंगों का पता लगाया। इसके अलावा उसने 28 दूसरे ऐसे गोला बारूद का भी पता लगाया जो फटे नहीं थे। शुक्रवार को ब्रिटेन की एक चैरिटी संस्था पीडीएसए ने इस चूहे को सम्मानित किया।

#Cambodia #Rat #GoldMedal

Share This Video


Download

  
Report form