बाहुबली राजा भैया पर हो सकती है कार्यवाही

Patrika 2020-09-26

Views 1

यूपी की योगी कुंडा से बाहुबली विधायक आैर जनसत्ता दल के अध्यक्ष पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया पर भी कार्रवार्इ कर सकती है। योगी सरकार के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सुनील भराला ने अपने एक बयान में कहा है कि राजा भइया के खिलाफ भी कार्रवार्इ की तैयारी है। उनके खिलाफ भी जांच करार्इ जा रही है। में जांच में किसी भी तरह का अपराध सामने आया तो कार्रवार्इ की जाएगी। उन्होंने कहा है कि इस बात की जांच की जा रही है कि कहीं उन्होंने अवैध कब्जा या कोर्इ सरकारी जमीन तो नहीं कब्जा रखी है। उन्होंने दावा किया कि जांच में अधिकारी लगे हुए हैं। यह बयान उन्होंने राजा भइया के गढ़ कुंडा में दिया।
श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष आैर दर्जा प्राप्त राजयमंत्री सुनील भराला को 2022 के विधानसभा चुनाव के लिये राजा भइया का गढ़ कहे जाने वाले उनकी विधानसभा कुंडा आैर बाबागंज का प्रभारी बनाया गया है। दोनेां ही सीटें राजा भइया के प्रभाव वाली हैं। सुनील भराला ने अपने बयान में कहा कि राजा भैया ही नहीं बल्कि यूपी का कोर्इ भी गुंडा या माफिया इस सरकार में नहीं बचेगा। जिन्हें लोग बड़ा कहते थे आैर उन पर कार्रवार्इ नहीं होती थी। हम उनके खिलाफ कार्रवार्इ कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि अभी तक माफियाआें की 266 करोड़ की सम्पत्ति पर बड़ी कार्रवार्इ की जा चुकी है।
बताते चलें कि अभी तक राजा भइया के खिलाफ किसी तरह की किसी कार्रवार्इ सामने नहीं आयी है आैर न ही किसी प्रकरण की जांच का मामला सामने आया है। यह पहली बार है जब प्रभारी सुनील भराला ने इस तरह का बयान दिया है। याद रहे कि योगी सरकार बनने के बाद राजा भइया सीएम योगी के साथ मंच भी साझा कर चुके हैं आैर कहा जाता है कि राज्य सभा चुनाव में राजा भइया ने सीएम योगी के कहने पर भाजपा के पक्ष में वोटिंग भी की थी। हालांकि सीएम योगी के मंच पर नजर आ चुके बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के खिलाफ योगी सरकार कार्रवार्इ कर रही है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS