SRH vs KKR head to head, IPL 2020 : David Warner aiming for first win vs KKR | वनइंडिया हिंदी

Views 171

Kolkata Knight Riders and Sunrisers Hyderabad are the only teams who have not scored a point in the IPL 2020 so far. Now, it boils down to the clash between these two sides that have developed a pendulum-like rivalry in the Indian Premier League. No team has established a consistent winning pattern against the other for the last two IPL editions. The overall head-to-head might read 10-7 in favour of Kolkata Knight Riders, but Sunrisers Hyderabad have won three out of the last five encounters.

अब तक दोनों टीमों के बीच 17 मुकाबले आईपीएल में खेले गए हैं. जिसमें से केकेआर ने दस मुकाबलों में जीत हासिल की है और सात मुकाबलों में हैदराबाद को जीत मिली है. पिछले पांच मुकाबले जो केकेआर और हैदराबाद के बीच खेले गए हैं. उसमें तीन ऑरेंज आर्मी ने जीते हैं. जबकि दो अन्य मुकाबलों में दो बार की चैंपियन कोलकाता टीम को जीत मिली है. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि कौन सी टीम आईपीएल 2020 में जीत का स्वाद चखती है. वैसे, सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड कोलकाता के खिलाफ शानदार रहा है. उन्होंने अब तक इस टीम के खिलाफ 829 रन ठोके हैं. इस मामले में वो दूसरे नम्बर पर हैं.

#IPL2020 #SRHvsKKR #DavidWarner

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS