The Narcotics Control Bureau is rapidly conducting its own investigations and continuously interrogating Syllabes regarding the Bollywood drug connection. In the same sequence, the team of NCB on Friday questioned Dharma Production's Kshitij Prasad and detained him at night. Kshitij Prasad is the executive producer of Karan Johar's film production company Dharma Productions. Karan Johar has issued a statement clarifying after the detention of Kshitij.
बॉलीवुड ड्रग कनेक्शन को लेकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो तेजी से अपनी जांच कर रही है और सिलेब्स से लगातार पूछताछ कर रही है। इसी क्रम में एनसीबी की टीम ने शुक्रवार को धर्मा प्रोडक्शन के क्षितिज प्रसाद से पूछताछ की और रात में उन्हें में हिरासत में ले लिया। क्षितिज प्रसाद करण जौहर की फिल्म निर्माण कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस के कार्यकारी प्रोड्यूसर हैं.क्षितिज को हिरासत में लिए जाने के बाद करण जौहर ने बयान जारी कर सफाई दी है.
#BollywoodDrugsCase #DrugsConnections #NCB