CSK vs DC : Piyush Chawla breaks Malinga record to take most wickets against Delhi | Oneindia Sports

Views 393

Chennai Super Kings spinner Piyush Chawla on Friday surpassed Lasith Malinga and become the second highest wicket-taker against Delhi Capitals in the history of the Indian Premier League (IPL). Chawla now has taken 23 wickets against Delhi Capitals while Lasith Malinga has 22 wickets. The 31-year-old is now only behind his fellow teammate Harbhajan Singh who has taken 24 wickets against Delhi Capitals.

आईपीएल के दिग्गज स्पिनर पियूष चावला ने एक बड़ा रिकॉर्ड तोडा है. पियूष चावला ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ दिया है. जी हाँ, पियूष चावला ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नम्बर पर आ गए हैं. पियूष चावला के नाम अब दिल्ली के खिलाफ 23 विकेट हो गए हैं. जबकि लसिथ मलिंगा के नाम पर कुल 22 विकेट दर्ज हैं. अब पीयूष चावला विकेट लेने के मामले में मलिंगा से आगे निकल गए हैं तो वहीं हरभजन सिंह ने इस टीम के खिलाफ अब तक कुल 24 विकेट लिए हैं और पहले स्थान पर हैं.

#SunilGavaskar #PiyushChawla #CSKvsDC

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS