ड्रग्स के खिलाफ आवाज़ उठाने पर रवि किशन को सज़ा क्यों? पेशी से पहले क्या डर गईं दीपिका? इस मुद्दे पर शिवसेना समर्थक किशोर तिवारी ने कहा, हम न ड्रग्स लेने वाले का समर्थन करते हैं और न ड्रग्स सप्लाई करने वाले का. संजय राउत ने कहा कि अब जांच एजेंसियां सुशांत केस के बजाय बॉलीवुड की जांच में जुट गई हैं. मुझे तो आंदोलन और सच्चाई का नशा है. संजय राउत ने कहा था कि बॉलीवुड को बदनाम करने की साजिश की जा रही है. #रविकिशन_पर_निशाना_क्यों #DeshKiBahas