Legendary singer SP Balasubrahmanyam aka SPB breathed his last today (September 25). He was 74. SPB had worked as a singer, actor, music director, dubbing artist and film producer in multiple languages. Some of his most famous Hindi songs include Hum bane Tum Bane, Pehla Pehla Pyaar, Dil Deewana, Wah Wah Ramji and more. Many Bollywood celebrities are taking to social media to pay their last respects to the singer.
कोरोना काल के बीच एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक और बुरी खबर है। मशहूर प्लेबैक सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम का आज यानि कि शु्क्रवार दोपहर 1.04 बजे चेन्नई के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया है। वो 74 वर्ष के थे। पिछले कई दिनों से वो कोरोना से जंग लड़ रहे थे। इस खबर के आने के बाद पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। सभी सेलेब्स उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
#SPBalasubrahmanyam #RIP #COVID19 #SalmanKhan #Bollywood #PMModi