बाराबंकी के एक गाँव में आज उस समय कोहराम मच गया जब एक पक्की दीवार भरभरा कर गिर गयी और उसके नीचे 11 लोग दब कर घायल हो गए | ग्रामीणों की मदद से स्थानीय पुलिस ने सभी को इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा जहाँ से 6 गंभीर रूप से घायल लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया |
मामला बाराबंकी जनपद के थाना फतेहपुर इलाके के गाँव औरंगाबाद का है जहाँ आज लगभग एक दर्जन ग्रामीण दीवार पर राल्हे छप्पर को हटाने के लिए इकट्ठा हुए थे | इन लोगों ने जैसे ही छप्पर को जोर लगा कर खींचा वैसे ही जिस दीवार पर छप्पर रखा हुआ था भरभरा कर गिर गयी | दीवार गिरने से उसके नीचे 11 ग्रामीण दब गए और चीख पुकार शुरू हो गयी | मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को स्थानीय सीएचसी पर भेजा जहाँ से गंभीर रूप से घायल 6 लोगों को जिला अस्पताल इलाज के रेफर कर दिया |
औरंगाबाद निवासी शत्रोहन ने बताया कि वह अपनी दीवार पर रखे छपार को हटाने के लिए गाँव वालों को बुलवाया था और छप्पर उतारते समय अचानक दीवार गिर गयी और उसके नीचे आठ दस लोग दब गए | लगभग छह लोगों को गंभीर चोटें आयी हैं जिन्हे जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है |
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दीवार से छपार हटाया जा रहा था तभी दीवार गिर गयी और उसके नीचे 10 से 12 लोग दब गए | चीख पुकार सुनकर वह लोग आये और सभी को बाहर निकाला गया | सभी घायल हैं और सीएचसी पर इलाज हो रहा हैं गंभीर रूप से घायल 6 लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया है |