Actor Ranveer Singh has asked the Narcotics Control Bureau (NCB) if he can be present during his wife Deepika Padukone’s questioning in the Bollywood Drugs probe on Saturday. In his application to the NCB, Ranveer has stated that Deepika Padukone sometimes suffers from anxiety and gets panic attacks so he should be granted permission to be with her.
सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग एंगल की जांच के दौरान एनसीबी के हाथ कुछ सेलेब्स के नाम लगे हैं, जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का नाम भी शामिल है। दीपिका पादुकोण इस वक्त नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के रडार पर हैं। कुछ समय पहले ही एनसीबी ने दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और रकुलप्रीत सिंह के खिलाफ समन जारी किया था। ऐसे में अगले तीन दिनों के अंदर इन तीनों एक्ट्रेसिस को एनसीबी के दफ्तर में हाजिरी लगानी होगी। एनसीबी का कड़ा रुख देखने के बाद बीती रात ही ये तीनों ही मुंबई वापस आ चुकी हैं। दीपिका से NCB की टीम शनिवार को पूछताछ करेगी। अब रिपोर्ट्स हैं कि रणवीर सिंह ने एनसीबी से रिक्वेस्ट की है ।
#DeepikaPadukone #RanveerSingh #NCB