The Indian Premier League has become a platform for players across the world to display new additions to their bowling and batting skills. And now it seems that Steve Smith, the skipper of Rajasthan Royals, is looking to add some inventive shots to his repertoire. Taking a cue from Chennai Super Kings skipper MS Dhoni, Steve Smith was seen practising the famous 'Helicopter Shot' during a net session.
आईपीएल सीजन-13 में राजस्थान रॉयलस की कप्तानी करने वाले स्मिथ को प्रैक्टिस मैच के दौरान हेलिकॉप्टर शॉट खेलते हुए देखा गया है। राजस्थान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इसका वीडियो भी शेयर किया। वीडियो में स्मिथ धोनी की तरह हेलिकॉप्टर शॉट जड़ रहे हैं। ऐसा कहा जाता था कि हेलिकॉप्टर शॉट खेलना आसान नहीं, लेकिन भारतीय आलराउंडर हार्दिक पांड्या ने इसे गलत साबित कर दिया। धोनी के बाद पांड्या ऐसे बल्लेबाज रहे हैं जिनके बल्ले से फैंस को हेलिकॉप्टर शॉट देखने को मिला है। जिस तरीके से स्टीव स्मिथ हेलीकाप्टर शॉट की प्रैक्टिस कर रहे हैं हो सकता है हमे आने वाले मैच में इसकी झलक भी दिख जाए।