नई दिल्ली। पंजाब में मोहाली जिले के डेराबस्सी इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब वहां एक बहुमंजिला इमारत भर भराकर ढह गई। मौके पर एनडीआरएफ की टीम पहुंच गई है और राहत बचाव का कार्य जारी है। एनडीआरएफ के महानिदेशक ने ट्वीट कर बताया कि इस हादसे में अभी तक दो लोगों की मौत हो गई है जबकि कईयों के अभी मलबे के नीचे दबे होने की आशंका है।