Congress has launched another attack on the Modi government over the CAG audit in which it has pulled up Dassault Aviation and MBDA for not fulfilling the technology transfer to DRDO.The Comptroller and Auditor General (CAG) has said in a report that the French manufacturers are yet to fulfill their promise of offering high technology to India under the Rafale aircraft deal.Watch video,
राफेल जेट बनाने वाली फ्रेंच फर्म दसॉ एविएशन के ऑफसेट दायित्वों को लेकर आई राष्ट्रीय नियंत्रक व महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट पर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने गुरुवार को एक ट्वीट कर तंज कसा कि इस मामले में 'मेक इन इंडिया' की जगह 'मेक इन फ्रांस' हो गया है. उन्होंने एक ट्वीट कर लिखा कि 'सबसे बड़े रक्षा सौदे की क्रोनोलॉजी सामने आ रही है. देखें वीडियो
#RafaleDeal #CAG #Congress