खुजली की समस्या होना आम बात है। ये आपको बेचैन कर देती है और कई बार तो खारिश करते-करते आपकी त्वचा पर घाव हो जाता है। खुजली होने के कई सारे कारण हो सकते है जिनमें त्वचा का रुखा होना, किसी दवा से एलर्जी या किसी खाने के चीज से हुई एलर्जी| इनके अलावा रोजाना ना नहाने, गंदे कपडे पहनने, मच्चर के काटने या फिर किसी त्वचा रोग के कारन भी एलर्जी की शिकायत हो सकती है। इससे निपटने के लिए आप घर में ही मौजूद चीजों का इस्तेमाल कर निजात पा सकते है। चलिए जानते है कौन सी है वो चीजें
#KhujliKiDawa #KhujliKaGhareluUpay #KhujliKaIlaj