नोएडा प्राधिकरण के सफाई कर्मी फिर बैठे धरने पर, यह है मांग
#lockdwn #noidapradikaran #karamchari Dharne par
नोएडा सेक्टर-6 स्थित नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पर पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रहे सफाई कर्मी अब दो फाड़ हो गए हैं। मंगलवार को प्राधिकरण अफसरों ने वार्ता के बाद अधिकतर मांगों पर सहमति जताई थी। उसके बाद सफाई कर्मियों ने धरना समाप्त करने की घोषणा कर दी थी। लेकिन, बुधवार की सुबह एक गुट प्राधिकरण कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गया। धरने पर बैठे सफाई कर्मियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, उनका आंदोलन जारी रहेगा।