Pat Cummins has hammered four sixes off Jasprit Bumrah. He is certainly closing some gap here and in style. Cummins has hammered 33 runs in 11 balls.Jasprit Bumrah gets hit for 27 runs in his final over, including 4 sixes by Pat Cummins over square, mid-wicket and long-off.
इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में 22 सितंबर को मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 49 रन से हरा दिया। मुंबई इंडियंस ने यूएई में अपनी पहली जीत हासिल की है। इससे पहले उसने यूएई में 6 मैच खेले थे। सभी में उसे हार का सामना करना पड़ा था। मैच के दौरान कोलकाता की पारी के 18 वें ओवर में कुछ ऐसा दिखा जो अमुमन देखने को नहीं मिलता है, जसप्रीत बुमराह के ओवर में कोलकाता के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने 4छक्के ठोक डाले।
#IPL2020 #MIvsKKR #PatCummins